देवघर (झारखंड), 7 जुलाई : झारखंड के देवघर जिले में रविवार सुबह एक इमारत ढह गई और इसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान चला रहे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो लोगों के उसमें फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि देवघर के एक इलाके में सुबह करीब छह बजे यह दो मंजिला इमारत ढह गई. यह भी पढ़ें : Amarnaath Yatra: आठ दिन में 1.59 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किये
घटनास्थल पर राहत-बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे एनडीआरएफ के निरीक्षक रंधीर कुमार ने 'पीटीआई-' को बताया, ''एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.''