मथुरा, 1 अगस्त: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने शनिवार को कहा कि पार्टी फिर से सत्ता में आने पर ब्राह्मण समुदाय के मान और सम्मान का ख्याल रखेगी. मिश्रा ने गोवर्धन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा कि पार्टी ने अपने पिछले शासन के दौरान किया था, बसपा (फिर से सत्ता में आने पर) ब्राह्मण समुदाय के मान और सम्मान का ख्याल रखेगी.’’ मिश्रा का बयान ऐसे समय आया है जब बसपा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए ब्राह्मण समुदाय को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है.
मिश्रा ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में पिछले चार साल से अधिक समय से भाजपा शासन में ब्राह्मणों को 'अपमानित' किया गया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी उपेक्षा की जाती है और वे खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं. मार्च निकालकर ब्राह्मणों को लुभाने के समाजवादी पार्टी के कदम पर, बसपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि लोग अभी तक "वर्ष 2003 और 2012 में ब्राह्मणों पर किए गए अत्याचारों को नहीं भूले हैं.’’ यह भी पढ़ें : Assam-Mizoram Border Dispute: असम का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली का दौरा करेगा
‘प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी’ में मिश्रा ने भाजपा से अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए एकत्र किए गए धन का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने को भी कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि 1993 से और उसके बाद से राममंदिर के लिए कई हजार करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं लेकिन शीर्ष अदालत के फैसले के बाद, भाजपा ने फिर से मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह शुरू किया.