कोविड-19 से बीएसएफ जवान की मौत, संक्रमण से सीएपीए में 14वीं मौत

कोविड -19 से बीएसएफ के 35 वर्षीय एक जवान की मौत होने के साथ ही बल में संक्रमण से मरने वाले कर्मियों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में यह 14वें कर्मी की मौत है.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: कोविड -19 से बीएसएफ के 35 वर्षीय एक जवान की मौत होने के साथ ही बल में संक्रमण से मरने वाले कर्मियों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में यह 14वें कर्मी की मौत है.

यह भी पढ़े | पाक एयरफोर्स चीनी लड़ाकू विमान JF-17 के साथ कर रही रात में युद्धाभ्यास, भारत हुआ चौकन्ना.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ कांस्टेबल विनोद कुमार प्रसाद ने दिल्ली के एम्स में नौ जून को अंतिम सांस ली.’’उन्होंने कहा , ‘‘ उसे दिल्ली पुलिस के साथ कानून व्यवस्था बहाल रखने की ड्यूटी पर तैनात किया गया था. कमजोरी महसूस होने और खांसी होने पर उसे पांच जून को एम्स में भर्ती कराया गया था.’’

यह भी पढ़े | खेत में हल चलाती टिड्डी का वीडियो हुआ वायरल, फसलों को नुकसान पहुंचाने की मिली सजा (Watch Video).

उन्होंने कहा कि प्रसाद की कोविड -19 जांच रिपोर्ट छह जून को नेगेटिव आई थी , लेकिन आठ जून को उसकी तबियत बिगड़ गई और उसने एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली.’’ प्रवक्ता के मुताबिक, उसकी आठ जून की कोविड -19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

बल में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक कुल 535 मामले सामने आ चुके हैं , जिनमें से 435 कर्मी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोविड -19 से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में पांच , केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीएपीएफ) में चार और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) तथा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में एक - एक कर्मी की मौत सहित सीएपीएफ में यह 14 वें कर्मी की मौत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\