देश की खबरें | बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 15 सितंबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी मात्रा में हथियारों से लैस पांच आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयासों को नाकाम कर दिया।

एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | CM Pema Khandu Tests Positive For COVID-19: अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी.

उन्होंने कहा कि बीएसएफ द्वारा रोके जाने पर आतंकवादी पाकिस्तान की ओर भागने में कामयाब रहे।

उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में पाकिस्तान रेंजर्स को संदेश भेजकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़े | SOC मीटिंग में पाकिस्तान ने की नपाक हरकत, NSA अजीत डोभाल ने छोड़ी मीटिंग.

प्रवक्ता ने कहा कि गश्ती दल ने सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ आतंकवादियों की हलचल देखी।

उन्होंने कहा, “उनकी गतिविधियों पर बीएसएफ ने नजर रखी थी और देर रात लगभग साढ़े बारह बजे आतंकवादी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास देखे गए जहां वे ऊंचे नीचे रास्तों और घनी वनस्पति का लाभ लेकर पहुंच गए थे।”

उन्होंने कहा कि आतंकवादी पेड़ पौधों की आड़ लेकर एक गड्ढे में छुप गए।

प्रवक्ता ने कहा, “बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया।”

उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने जवाबी गोलीबारी की और आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)