Maharashtra: महाराष्ट्र में धोखाधड़ी करने वाले भाई-बहन बरेली से गिरफ्तार

महाराष्ट्र में फर्जी कंपनी का संचालन कर डेटा एंट्री के बहाने एक कंपनी से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में गिरफ्तार किया गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

बरेली (उत्तर प्रदेश), 23 जुलाई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में फर्जी कंपनी का संचालन कर डेटा एंट्री के बहाने एक कंपनी से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में गिरफ्तार किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मैहरकर थाना पुलिस ने बताया था कि बरेली जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पडरी खालसा निवासी अनिल कुमार गंगवार और उसकी बहन प्रीति गंगवार ने महाराष्ट्र में एक फर्जी कंपनी का संचालन कर डाटा एंट्री के बहाने एक कंपनी से एक करोड़ 27 लाख 57 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है.

इस मामले में उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च अधिकारियों की मंत्रणा के बाद महाराष्ट्र पुलिस और बरेली जिला पुलिस ने पडरी खालसा गांव में बृहस्पतिवार अलसुबह करीब पांच बजे छापा मारकर अनिल गंगवार और प्रीति गंगवार को गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra Flood: महाराष्ट्र में बारिश बनी आफत! ठाणे, रायगढ़-रत्नागिरि समेत कई जिलों में मची तबाही, नदियां उफान पर, कोकण रेलवे ठप

सजवाण ने बताया कि पकड़े गए ठगों के कब्जे से कई डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद किए गए हैं. दोनों अभियुक्तों के खिलाफ तेलंगाना के पेडापल्ली जिले में भी धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज है. दोनों अभियुक्तों को महाराष्ट्र पुलिस अपने साथ ले गई है.

Share Now

\