खेल की खबरें | खुशी को कांस्य पदक, आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भारत में पदकों की संख्या 15 हुई

लीमा (पेरू), तीन अक्टूबर भारत की युवा निशानेबाज खुशी ने यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशंस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

बुधवार को खुशी के इस पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के कुल पदकों की संख्या 15 हो गई है जिसमें 10 स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं।

भारत की युवा निशानेबाज ने फाइनल में 447.3 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। नॉर्वे की सिनोव बर्ग (458.4 अंक) ने स्वर्ण जबकि उनकी हमवतन कैरोलिन लुंड (458.3 अंक) ने रजत पदक जीता।

खुशी की पदक जीतने की राह हालांकि आसान नहीं रही। उन्होंने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई।

खुशी के अलावा चार और खिलाड़ियों ने 585 अंक जुटाए थे और अंतत: भारतीय निशानेबाज के अलावा इटली की अन्ना शियावोन ने फाइनल में प्रवेश किया। खुशी और शियावोन ने 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 29 जबकि स्विट्जरलैंड की निशानेबाजों एलेक्स टेला और एमेली जेइगी ने 27 निशाने लगाए।

काउंटबैक में खुशी ने शियावोव को पछाड़ा।

आठ निशानेबाजों के फाइनल में शुरुआती दो पोजीशंस नीलिंग और प्रोन के बाद खुशी चौथे स्थान पर थी।

स्टैंडिंग पोजिशंस में हालांकि वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए 40वें शॉट में नॉर्वे की पर्निल नोर वोल को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई।

सिनोव और कैरोलिन के बीच 45 शॉट के फाइनल के दौरान कड़ी टक्कर देखने को मिली।

खुशी 41वें शॉट में 9.1 अंक के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई थी लेकिन 42वें और 43वें शॉट में वापसी करते हुए क्रमश: 10.7 और 10.4 अंक के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं।

जूनियर महिला थ्री पोजीशंस की टीम स्पर्धा में साक्षी पेडेकर, मेलविना जोएल ग्लेडसन और प्राची गायकवाड़ की भारतीय तिकड़ी 1757 अंक के साथ पांचवें स्थान पर रही।

अनुष्का ठाकुर ने भी क्वालीफिकेशन में 585 अंक जुटाए थे लेकिन 10 अंक के अंदरूनी हिस्से में 26 निशाने के साथ वह 11वें स्थान पर रहीं।

साक्षी, मेलविना और प्राची ने क्रमश: 24वां, 32वां और 41वां स्थान हासिल किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)