IND-W vs SA-W, 2nd T20I: तज़मीन ब्रिट्स ने खेली बेहरतीन अर्धशतकीय पारी, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने रखा 178 रनों का विशाल टारगेट

ब्रिट्स ने इस ओवर में तीन चौके लगाए जबकि कप्तान लौरा वुलफार्ट (12 गेंद पर 22 रन) ने अरुंधति रेड्डी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके जड़े. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद पर 43 रन की साझेदारी की. पूजा ने वुलफार्ट को आउट करके उनके आक्रामक तेवरों पर विराम लगाया. राधा यादव ने प्वाइंट पर उनका शानदार कैच लपका.

तज़मीन ब्रिट्स (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: तेजमिन ब्रिट्स के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत के खिलाफ दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां छह विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. IND-W vs SA-W, 2nd T20I Live Score Update: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 178 रनों का लक्ष्य, तज़मीन ब्रिट्स ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

ब्रिट्स ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 39 गेंद पर 52 रन बनाए जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है. उनके अलावा अन्नेका बोश ने 32 गेंद पर छह चौकों की मदद से 40 रन का योगदान दिया. भारत की तरफ से अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (20 रन देकर दो विकेट) और पूजा वस्त्राकर (37 रन देकर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही.

ऑफ स्पिनर सजीवन सजना ने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत की नायिका रही ब्रिट्स को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेल रही उमा छेत्री के हाथों स्टंप आउट करा दिया था लेकिन भारतीय विकेटकीपर ने गेंद को स्टंप के आगे से पकड़ा था जिससे यह नोबॉल हो गई और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया.

ब्रिट्स ने इस ओवर में तीन चौके लगाए जबकि कप्तान लौरा वुलफार्ट (12 गेंद पर 22 रन) ने अरुंधति रेड्डी के अगले ओवर में लगातार तीन चौके जड़े. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 25 गेंद पर 43 रन की साझेदारी की. पूजा ने वुलफार्ट को आउट करके उनके आक्रामक तेवरों पर विराम लगाया. राधा यादव ने प्वाइंट पर उनका शानदार कैच लपका. दक्षिण अफ्रीका ने पावर प्ले के छह ओवर में एक विकेट पर 66 रन बनाए.

भारतीय स्पिनरों इसके बाद लगाम कसी और दक्षिण अफ्रीका को अगले नौ ओवर में 55 रन ही बनाने दिए. दीप्ति ने मारिजान काप (20) को लंबी पारी नहीं खेलने दी. ब्रिट्स हालांकि इस बीच रन बटोरती रही. उन्होंने राधा यादव का स्वागत छक्के से किया और फिर 36 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इसके तुरंत बाद वह पवेलियन लौट गई. उमा ने दीप्ति की गेंद पर इस बार उन्हें स्टंप आउट करने में कोई गलती नहीं की. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम दो ओवर में 31 रन बटोरे. उसकी तरफ से क्लोई ट्राइऑन (12), नडीन डि क्लर्क (14) और अनरी डर्कसन (नाबाद 12) ने भी उपयोगी योगदान दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 1st T20I 2024: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और वेस्टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ घरेलू सरजमीं पर टी20 मैचों के बीच छोटे बदलाव से निपटना काफ़ी मुश्किल है; हरमनप्रीत कौर

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

SA W vs ENG W Only Test 2024 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिलाएं, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में होगा रोमांचक मिनी बैटल्स, ये खिलाड़ी लाएंगे एक-दूसरे की शामत

\