पुलिस ने बताया कि आतंकवादी हमले की तैयारी के संदेह में शनिवार को इंग्लैंड के विभिन्न हिस्सों से 29 से 46 वर्ष की आयु के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में चार ईरानी नागरिक हैं तथा पांचवें की राष्ट्रीयता की पुष्टि अभी की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि एक अलग जांच के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा अपराध के संदेह में लंदन में 39, 44 और 55 वर्ष की आयु के तीन अन्य ईरानी पुरुषों को गिरफ्तार किया गया. सभी संदिग्धों से पुलिस थानों में पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक उन पर कोई आरोप तय नहीं किये गये हैं. यह भी पढ़ें : अमन विहार में 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई बोला ‘उसके साथ हुई थी मारपीट
पुलिस ने बताया कि लंदन, उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के मैनचेस्टर और पश्चिमी इंग्लैंड के स्विंडन में कई संपत्तियों की तलाशी ली जा रही है. पुलिस ने कहा कि हमले की साजिश में एक ही स्थान को निशाना बनाया गया था, जिसका नाम सुरक्षा कारणों की वजह से नहीं बताया जा रहा है.













QuickLY