जरुरी जानकारी | टिंडर के ब्रियान नोर्गार्ड, ओएलएक्स के फेब्रिस ग्रिंडा ने भारत की चिंगारी में निवेश किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. देशी सोशल मीडिया ऐप चिंगारी को टिंडर के मुख्य उत्पाद अधिकारी ब्रियान नोर्गार्ड और प्रमुख फ्रेंच उद्यमी और ओएलएक्स के सस्थापक फेब्रिस ग्रिंडा से निवेश प्राप्त हुआ है। हालांकि, इस निवेश की राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

बेंगलूरू, 19 अगस्त देशी सोशल मीडिया ऐप चिंगारी को टिंडर के मुख्य उत्पाद अधिकारी ब्रियान नोर्गार्ड और प्रमुख फ्रेंच उद्यमी और ओएलएक्स के सस्थापक फेब्रिस ग्रिंडा से निवेश प्राप्त हुआ है। हालांकि, इस निवेश की राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

नोर्गार्ड ने इससे पहले स्पेशएक्स, नोसलएचक्यू जैसे स्टार्टअप्स में भी निवेश किया है। वहीं ग्रिंडा ने अलीबाबा समूह, एयरबीएनबी, बीपी, पालांतिर और विंडिन सहित 200 से अधिक उद्यमों में निवेश किया है।

यह भी पढ़े | Northeast Frontier Railway Recruitment 2020: रेलवे में अप्रेंटिस पद के लिए 4499 भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई.

लघुवीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म चिंगारी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है।

चिंगारी ऐप के सह- संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा, ‘‘हम इस बात को लेकर प्रसन्न हैं कि ब्रियन नोर्गार्ड और फेब्रिस ग्रिंडा जैसे वैश्विक उद्यमियों ने चिंगारी के काम को पसंद किया है और उसमें निवेश किया। ’’

यह भी पढ़े | TMC MLA Samaresh Das dies: पश्चिम बंगाल में TMC विधायक समरेश दास की कोरोना संक्रमण से मौत.

उन्होंने कहा, ‘‘हम चिंगारी रॉकेटशिप में उनके शामिल होने को लेकर उत्साहित हैं और उनसे वैश्विक उत्पाद कंपनी बनने की कला सीखने को लेकर आतुर हैं।’’

वक्तव्य में ग्रिंडा के हवाले से कहा गया है, ‘‘चिंगारी अब तक जिस प्रकार सक्षम तरीके और जिस तरह अपने बलबूते आगे बढ़ी है उससे हम प्रभावित हुये हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\