नयी दिल्ली, छह अगस्त युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने राष्ट्रीय महासंघ से हाल की तकरार के बावजूद शुक्रवार को भारतीय डेविस कप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने फिनलैंड के खिलाफ सितंबर में होने वाले आगामी विश्व ग्रुप एक के लिये पांच सदस्यीय टीम चुनी है।
उम्मीद के अनुरूप देश के शीर्ष तीन एकल खिलाड़ियों - प्रजनेश गुणेश्वरन (158 रैंकिंग), सुमित नागल (159 रैंकिंग) और रामकुमार रामनाथन (204 रैंकिंग) - को 17-18 सितंबर के मुकाबले के लिये चुना गया है जो एस्पू शहर के एस्पू मैट्रो एरीना के इंडोर कोर्ट में खेला जायेगा।
एआईटीए की चयन समिति ने गुरुवार को टीम का चयन करने के लिये वर्चुअल बैठक की।
रोहित राजपाल टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे जबकि जीशान अली कोच होंगे।
बोपन्ना (40वीं रैंकिंग) के युगल जोड़ीदार दिविज शरण (82 रैंकिंग) होंगे।
संयुक्त रैंकिंग के कम रहने के कारण यह जोड़ी तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
क्रोएशिया के खिलाफ अंतिम मुकाबले में बोपन्ना ने लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनायी थी जिसमें भारत 1-3 से हार गया था। बाकी टीम वही है।
बोपन्ना ने एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर पर उन्हें और देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था, जिन्होंने दावा किया था कि तोक्यो ओलंपिक की युगल स्पर्धा के लिये उनकी और सुमित नागल की प्रविष्टि आईटीएफ ने स्वीकार ली है।
बोपन्ना ने धूपर के साथ अपनी फोन की बातचीत की रिकार्डिंग अपने ट्विटर पेज पर डाल दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)