विदेश की खबरें | अफगानिस्तान में मस्जिद और स्कूल में बम धमाके, 33 लोगों की मौत

जबीहुल्ला मुजाहिद ने कुंदुज प्रांत के इमाम साहिब शहर में हुए बम धमाकों की खबर को ट्वीट करते हुए कहा कि इनमें 43 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई छात्र शामिल हैं।

हालांकि, इन धमाकों की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध एक संगठन ने बृहस्पतिवार को अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने का दावा किया।

उत्तरी मजार-ए-शरीफ में शिया मस्जिद में हुए विस्फोट में 12 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।

मुजाहिद ने ट्वीट किया, ‘‘हम इस अपराध की निंदा करते हैं ... और पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

शुक्रवार को जारी एक बयान में आईएस ने कहा कि मजार-ए-शरीफ की साईं डोकेन मस्जिद को तबाह करने वाले विस्फोटक उपकरण को एक बैग में छिपा दिया गया था।

बयान में कहा गया है, ‘‘जब मस्जिद में लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, तब उपकरण में विस्फोट कर दिया गया।’’

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)