Iraq Attack: इराक की राजधानी बगदाद में बम धमाका, 18 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash)

नई दिल्ली: अधिकारियों ने बताया कि धमाका सद्र (Sadr) शहर में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ. यह धमाका (Explosion) ईद-उल-अजहा (Eid-ul-Azha) से एक दिन पहले हुआ है जब लोग बाजार में खरीदारी में व्यस्त थे. किसी भी संगठन ने धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस्लामिक स्टेट (Islamic State) इलाके में पहले इस तरह के हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है. Iraq Explosion: बगदाद के उपनगर में बम विस्फोट में 15 लोग घायल- इराकी सेना

इससे पहले अप्रैल में सद्र शहर में हुए कार बम धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी.

इराकी सेना के बयान के अनुसार, प्रधान मंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने बाजार के क्षेत्र के लिए जिम्मेदार संघीय पुलिस रेजिमेंट के कमांडर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. बयान में यह भी कहा गया है कि इसकी जांच की जा रही है. इस साल यह तीसरा मौका है जब बाजार में धमाका हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)