दिलीप कुमार के निधन से शोकाकुल बॉलीवुड ने कहा: सिनेमा जगत के एक युग का अंत

अपनी अदाकारी से विभिन्न किरदारों को अविस्मरणीय बना देने वाले अजीमतरीन अदाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोकाकुल हुए बॉलीवुड ने सिनेमा के एक युग का अंत करार दिया है.

दिलीप कुमार (Image Credit:Wikimedia Commons)

मुंबई, 7 जुलाई : अपनी अदाकारी से विभिन्न किरदारों को अविस्मरणीय बना देने वाले अजीमतरीन अदाकार दिलीप कुमार के निधन पर शोकाकुल हुए बॉलीवुड ने सिनेमा के एक युग का अंत करार दिया है.

हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (98) पिछले मंगलवार से यहां स्थित हिंदुजा अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया. यह भी पढ़ें : Dilip Kumar Passes Away: दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

अमिताभ बच्चन, कमल हासन, लता मंगेशकर अनिर कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, मनोज बाजपेयी सहित कई शख्सियतों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.

Share Now

\