देश की खबरें | उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बोलेरो जीप ट्रक से टकराई, एक व्यक्ति की मौत और छह घायल

पुलिस ने बताया कि घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुड़ी कुइयां गांव के पास की है जब बोलेरो में सवार होकर कुछ लोग गोरखपुर से लौट रहे थे तभी जीप सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार जीप में सवार ग्राम झरहाडीह निवास धर्मवीर (60) की मौके पर ही मौत हो गयी और उसमें सवार छह अन्य लोग घायल हो गये।

उसने बताया कि घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार रस्तोगी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए जरूरी निर्देश दिए।

पचपेड़वा थानाध्यक्ष उदयराज सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)