देश की खबरें | ठाणे में झील के पास नवजात का शव मिला

ठाणे (महाराष्ट्र), 23 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक झील के किनारे एक नवजात का शव मिला है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कुछ राहगीरों ने शनिवार को सिद्धेश्वर तलाव के पास नवजात बालक का शव देखा और पुलिस को इस बारे में सूचित किया।

नौपाड़ा थाने से एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।

उन्होंने कहा कि प्रतीत होता है कि नवजात आठ महीने की गर्भावस्था में प्रसव के दौरान मृत पैदा हुआ।

अधिकारी ने कहा कि रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 94 (नवजात के शव का गुप्त तरीके से निपटान करके जन्म की जानकारी छिपाना) के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस नवजात के मात-पिता का पता लगाने के लिए इलाके के अस्पतालों में जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)