Jharkhand: रांची के समीप दो महिलाओं के शव बरामद, जादू-टोने के संदेह में हत्या की आशंका
झारखंड में रांची जिले के समीप पुलिस ने दो महिलाओं के शव बरामद किए हैं. ऐसा लगता है कि जादू टोना करने के संदेह में इनकी हत्या की गयी. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य महिला लापता है और उसकी तलाश की जा रही है.
रांची| पांच सितंबर: झारखंड में रांची जिले के समीप पुलिस ने दो महिलाओं के शव बरामद किए हैं.
ऐसा लगता है कि जादू टोना करने के संदेह में इनकी हत्या की गयी. अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य महिला लापता है और उसकी तलाश की जा रही है. रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने बताया कि ऐसा लगता है कि महिलाओं को डंडों से पीटा गया और उनके शव यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर एक पर्वतीय क्षेत्र में फेंक दिए गए. Women Naxalites: महिला नक्सलियों की जिंदगी, शोषण-जुल्म और दर्द की अंतहीन दास्तां.
उन्होंने बताया, ‘‘हमें रविवार दोपहर को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि जादू-टोने के संदेह में हत्या की गयी.’’
महिलाओं की पहचान रैलू देवी (45) और धोली देवी (60) के तौर पर की गयी है और उनकी कथित हत्या शनिवार तथा रविवार की मध्यरात्रि को की गई.
सोनाहातू पुलिस थाने के प्रभारी मुकेश हेमब्रम ने बताया, ‘‘ग्रामीणों से मिली सूचनाओं के आधार पर लापता महिला की तलाश की जा रही है.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)