जांजगीर, नौ जनवरी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने राज्य सशस्त्र बल के एक आरक्षक और उसकी पत्नी के शव बरामद किये हैं। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांजगीर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुटपुरा गांव स्थित 11 वीं बटालियन के आवास में पुलिस ने आरक्षक रामसागर सिदार (35) और उनकी पत्नी यशोदा यादव (27) के शव बरामद किये और ये शव लगभग चार दिन पुराने हैं।
उन्होंने बताया कि बटालियन के आवास परिसर में रहने वाले लोगों ने जब सिदार के आवास से बदबू आने की शिकायत की तब पुलिस दल को वहां भेजा गया। उनके अनुसार जब पुलिस दल आवास पहुंचा तब सिदार का शव छत के सहारे फांसी पर लटका हुआ था तथा उनकी पत्नी का शव बिस्तर पर था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।
उन्होंने बताया कि सिदार रायगढ़ जिले के पुसौर क्षेत्र के निवासी थे। परिजनों के मुताबिक कुछ महीने पहले ही उनका विवाह हुआ था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि सिदार ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगाकर जान दे दी है लेकिन इस संबंध में अधिक जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)