देश की खबरें | ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार करने में बीएमसी की देरी का सरकार से कोई संबंध नहीं : फडणवीस

मुंबई, 12 अक्टूबर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि बृहन्नमुंबई महानगरपालिका द्वारा उसकी कर्मचारी ऋतुजा लटके का इस्तीफा स्वीकार करने में की जा रही कथित देरी से राज्य सरकार का कोई नाता नहीं है।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना गुट ‘शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे’ के नेता अनिल परब ने आज दिन में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गुट ‘बालासाहेबआंची शिवसेना’ लटके पर उनके चुनाव चिन्ह पर अंधेरी ईस्ट सीट से तीन नवंबर को होने वाला उपुचनाव लड़ने का दबाव बना रहा है, और इसी के तहत बीएमसी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं कर रहा है।

गौरतलब है कि ऋतुजा के पति व शिवसेना से विधायक रमेश लटके की मृत्यु होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं।

फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘बृहन्नमुंबई महानगरपालिका स्वायतशासी है। बीएमसी प्रशासन तय करेगा कि उसे लटके का इस्तीफा मंजूर करना है या नहीं। इस्तीफा मंजूर होने में हो रही कथित देरी का महाराष्ट्र सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘बीएमसी कर्मचारियों का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के पहले संभवत: कुछ नियम होंगे जिनका पालन आवश्यक होगा। हम इसमें कुछ नहीं कह सकते।’’

गौरतलब है कि शिंदे नीत शिवसेना के गुट के साथ भाजपा ने गठबंधन करके 30 जून को राज्य में सरकार बनायी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)