खेल की खबरें | ब्लिंकोवा ने रिकॉर्ड टाईब्रेकर में उलटफेर किया, स्वियातेक वापसी करते हुए जीती

दूसरे दौर के अन्य मुकाबलों में 57वीं रैंकिंग की अन्ना ब्लिंकोवा ने पिछले साल यहां उप विजेता रहीं और 2022 विम्बलडन चैम्पियन एलीना रिबाकिना को महिला ग्रैंडस्लैम के सबसे लंबे टाईब्रेकर में 6-4, 4-6, 7-6 (20) से हराकर उलटफेर किया। यह टाईब्रेकर 42 अंक के लिहाज से महिला मेजर का सबसे बड़ा टाईब्रेकर रहा।

चार बार की मेजर विजेता स्वियातेक का सामना अब 50वीं रैंकिंग पर काबिज लिंडा नोस्कोवा से होगा जिन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर मैकार्टने केसलर पर 6-3, 1-6, 6-4 से जीत हासिल की।

स्वियातेक ने शुरूआत अच्छी की और पहला सेट जीत लिया लेकिन अमेरिका की कोलिंस ने दूसरा सेट जीतकर वापसी की । वह तीसरे सेट में भी आगे थी लेकिन स्वियातेक ने अपना सारा अनुभव लगाकर उस पर विराम लगाया ।

स्वियातेक ने पहले दौर में 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन को हराया था जबकि कोलिंस ने 2016 की विजेता एंजेलिक कर्बर को मात दी थी ।

पांचवीं रैंकिंग पर काबिज जेसिका पेगुला का सफर क्लारा बुरेल से 4-6 2-6 से हारकर खत्म हो गया।

उनकी अमेरिकी साथी स्लोआने स्टीफंस ने 14वीं वरीय दारिया कासातकिना को 4-6, 6-3, 6-3 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

येलेना ओस्टपेंको, झेंग किनवेन, एलिना स्वितोलिना और एम्मा नवारो भी अपने मुकाबले जीतने में सफल रही।

वहीं 2021 अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू को वांग याफान से 4-6 6-4 4-6 से हार मिली।

पुरुष वर्ग में विम्बलडन चैम्पियन कार्लोस अल्काराज ने टूर्नामेंट में पहली बार एक सेट गंवाया लेकिन वापसी करते हुए लोरेंजो सोनेगो को 6-4, 6-7 (3), 6-3, 7-6 (3) से मात दी और अब उनका सामना चीन के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले 18 वर्षीय शांग जुनचेंग से होगा जिन्होंने भारत के सुमित नागर को हराकर बाहर किया।

आर्थर काजॉक्स ने होल्गर रूने को 7-6 (4), 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर उलटफेर किया।

वहीं ग्रिगोर दिमित्रोव, टॉमी पॉल, कैमरन नौरी, उगो हम्बर्ट और फेलिक्स ऑगर अलियासिमे अगले दौर में पहुंच गये।

ओलंपिक चैम्पियन एलेक्जैंडर ज्वेरेव और कैस्पर रूड के मैच का फैसला 10 अंक के टाईब्रेकर से हुआ। ज्वेरेव ने लुकास क्लेन को साढ़े चार घंटे में 7-5, 3-6, 4-6, 7-6 (5), 7-6 (7) से और रूड ने मैक्स पुर्सेल को 6-3, 6-7 (5), 6-3, 3-6, 7-6 (7) से मात दी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)