भाजपा के अनूप गुप्ता चंडीगढ़ के नए महापौर बने, 'आप' प्रतिद्वंद्वी को हराया
चंडीगढ़ में मंगलवार को हुए महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनूप गुप्ता विजयी हुए और उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को हराया.
चंडीगढ़, 17 जनवरी : चंडीगढ़ में मंगलवार को हुए महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अनूप गुप्ता विजयी हुए और उन्होंने आम आदमी पार्टी के जसबीर सिंह को हराया. अधिकारियों के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले, वहीं आप उम्मीदवार को 14 वोट मिले.
छह सदस्यों वाली कांग्रेस और एक मात्र सदस्य वाले शिरोमणि अकाली दल के मतदान से दूर रहने के निर्णय के बाद भाजपा और आप के बीच करीबी मुकाबले की उम्मीद की जा रही थी. यह भी पढ़ें : बिहार में राजद के ‘शिक्षित बिहार, तेजस्वी बिहार’ के जवाब में जदयू का ‘बढ़ता बिहार, नीतीश कुमार’
सदन में भाजपा और आप दोनों के 14-14 पार्षद हैं, जबकि चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य किरण खेर के पास नगर निगम सदन की पदेन सदस्य होने के नाते मतदान का अधिकार है. किरण खेर ने भी मतदान किया था. अब महापौर के चुनाव के बाद वरिष्ठ उप महापौर और उप महापौर पद के लिए भी चुनाव होगा.