UP Elections 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- भाजपा एक हाथ में विकास तो दूसरे में बुलडोजर रखती
आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए, जबकि भाजपा ने किसानों का कर्ज माफ किया. अकेले शाहजहांपुर में ही 68,000 किसानों का कर्ज माफ किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए, और सपा को यह पसंद नहीं है इसलिए उसने चुनाव आयोग के समक्ष इस संबंध में विरोध दर्ज कराया है.
शाहजहांपुर/बदायूं: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा (BJP) सरकार एक हाथ में विकास रखती है, जबकि दूसरे में बुलडोजर. उन्होंने दावा किया कि राज्य में महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP) का मजाक उड़ाते हुए कहा कि जब सपा सत्ता में थी तो उसने कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनाकर विकास किया था. UP Election 2022: पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- परिवारवादियों ने अपना घर और तिजोरी भरी, लेकिन कभी गरीब की चिंता नहीं की
कांठ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, "भाजपा सरकार एक हाथ में विकास रखती है, जबकि दूसरे पर बुलडोजर. इस बुलडोजर का इस्तेमाल माफिया को भगाने के लिए किया जाता है. पहले रामलीला का मंचन नहीं किया जा सकता था, लेकिन अब रामलीला का मंचन किया जा रहा है."
आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान केवल सैफई (सपा के पहले परिवार के गृहनगर) और आजम खान को बिजली की आपूर्ति की जाती थी, जबकि भाजपा सरकार में अब ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिल रही है.
आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस ले लिए, जबकि भाजपा ने किसानों का कर्ज माफ किया. अकेले शाहजहांपुर में ही 68,000 किसानों का कर्ज माफ किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए, और सपा को यह पसंद नहीं है इसलिए उसने चुनाव आयोग के समक्ष इस संबंध में विरोध दर्ज कराया है.
सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, "सपा-बसपा में परिवार के लिए जीने वाले लोग हैं और यही लोग परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. हम समग्र विकास की बात करते हैं तो यह लोग कब्रिस्तान की बात करते हैं. हम गन्ना की बात करते हैं तो यह लोग जिन्ना की बात करते हैं.''
बदायूं में एक अन्य जनसभा में आदित्यनाथ ने कहा, "जो लोग कोविड रोधी टीकों के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं और इसे भाजपा का टीका बता रहे हैं, जो झूठ फैला रहे हैं, उन्हें हमें वोटों से जवाब देना चाहिए." उन्होंने कहा कि पहले त्योहारों के नाम पर सिर्फ 'सैफई महोत्सव' का आयोजन होता था. उन्होंने कहा, "अब सैफई में सैफई महोत्सव नहीं होता है. अब अयोध्या में दीपोत्सव, मथुरा में रंगोत्सव और काशी में देव दीपावली का आयोजन होता है. प्रयागराज में भव्य कुंभ का आयोजन किया गया."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)