जयपुर, दो जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ता सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का मंत्र लेकर गांव-ढाणी तक जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा क्षेत्रों में संकुल (कलस्टर) बनाकर महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी।
जोशी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि केंद्र में मोदी सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में पार्टी ने एक माह के महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम तय किए हैं।
उन्होंने कहा कि इसके तहत चार लोकसभा क्षेत्रों का एक क्लस्टर बनाया गया है, जिसमें भाजपा के दो वरिष्ठ नेता आठ-आठ दिन का प्रवास कार्यक्रम रखेंगे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा महा जनसंपर्क अभियान के तहत मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी संवाद, व्यापारी संवाद, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के साथ संवाद शामिल है।
उन्होंने कहा कि 23 जून को भाजपा के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्मजंयती पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सीधा देश की जनता से संवाद करेंगे, जबकि 25 जून को मन की बात कार्यक्रम के बाद आपातकाल पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
जोशी ने कहा कि प्रत्येक लोकसभा का एक बड़ा सम्मेलन एंव जनसभा होगी, प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर लाभार्थियों का सम्मेलन आयोजित होगा।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा,‘‘देश में जिस गति से विकास कार्य होने थे वो पिछले 60 वर्षों में नहीं हो पाए ...इन 60 वर्षो के कांग्रेस राज में विकास की गति बेहद धीमी रही, जबकि 2014 के बाद देश का सही मायनों में इन नौ वर्षों में देश का सर्वांगीण विकास हुआ।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आवास, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत योजना, अमृत सरोवर योजना, हाईवे निर्माण को गति, अमृत स्टेशन योजना सहित रेल बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुए चहुंमुखी विकास हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)