Tripura Municipal Elections 2021: त्रिपुरा निकाय चुनाव में भाजपा ने 334 में से 112 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की

त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में नगर निकाय चुनावों में कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की.

भाजपा (Photo Credits : File Photo)

अगरतला, 10 नवंबर : त्रिपुरा निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में नगर निकाय चुनावों में कुल 334 सीटों में से 112 पर निर्विरोध जीत हासिल की.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था और छंटनी की तारीख पांच नवंबर तय की गई थी. 2018 में सीमावर्ती राज्य में सत्ता में आने के बाद भाजपा का यह पहला निकाय चुनाव होगा. यह भी पढ़ें : Indore: पड़ोसी ने कार के सामने पटाखे फोड़ने से किया मना, शख्स ने गुस्से में फूंक दी गाड़ी

अधिकारी ने बताया कि विपक्षी माकपा के 15, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के चार, कांग्रेस के आठ, एआईएफबी के दो और सात निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 36 उम्मीदवारों ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया. शेष 222 सीटों के लिए कुल 785 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके लिए 25 नवंबर को मतदान होना है.

Share Now

\