Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता बताने के लिए दरगाहों-मस्जिदों के बाहर चौपाल लगाएगा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
Operation Sindoor | X

लखनऊ, 10 जून : 'ऑपरेशन सिंदूर' की कामयाबी और अल्पसंख्यकों को लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अल्पसंख्यक मोर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में दरगाहों, मदरसों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों जैसे धार्मिक स्थलों के बाहर चौपालें आयोजित करेगा.

इसके अलावा केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर मुस्लिम प्रबुद्ध वर्ग तक पहुंच बनाने के लिए 'अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान' विषय पर सभी महानगरों में सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों की शुरुआत 11 जून से होगी. यह भी पढ़ें : ठाणे में इमारत से गिरकर मजदूर की मौत, बिल्डर और ठेकेदार पर मामला दर्ज

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने मंगलवार को 'पीटीआई-' को बताया कि मोर्चा पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक बन चुके 'ऑपरेशन सिंदूर' और सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अल्पसंख्यक वर्ग तक पहुंचाने के लिए पूरे प्रदेश में दरगाहों, मदरसों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरजाघरों जैसे धार्मिक स्थलों के बाहर चौपालें आयोजित करेगा.