जयपुर, 17 जून भारत चीन में जारी ताजा तनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से विदेशी खासकर चीनी उत्पादों के बजाय स्थानीय चीजों के इस्तेमाल का आह्वान करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने संवाददाताओं से यह बात कही। एक सवाल पर उन्होंने कहा,' हम भाजपा के कार्यकर्ताओं से आह्वान करेंगे कि विदेशी खासकर चीनी उत्पादों के बजाय स्थानीय (लोकल) उत्पाद इस्तेमाल कर उनकी उत्पादकता को 'वोकल' करने का प्रयास करें।'
यह भी पढ़े | अखिलेश यादव ने कहा- भारत सरकार चीन को सामरिक के साथ आर्थिक जवाब भी दे.
कांग्रेस द्वारा लद्दाख में चीनी सेना की घुसपैठ व भारतीय सैनिकों के शहीद होने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधे जाने पर पूनियां ने कहा, 'जिनके शासन में 1948 में कबायलियों द्वारा कश्मीर पर हमला कर कब्जा कर लिया गया हो, 1962 में हिन्दी-चीनी भाई-भाई के नारे लगाते हुए चीन द्वारा भारत के बड़े भू-भाग पर कब्जा कर लिया गया हो, 1971 में 93 हजार बंदियों की रिहा कर जीता हुआ युद्ध पाकिस्तान को सौंप दिया गया हो, उन्हें आज की परिस्थिति में कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं है।'
पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने पर पार्टी कोरोना वायरस संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए तकनीक व नवाचारों के सहारे डिजिटल रैली का नया इतिहास रचने जा रही है। इसके तहत 20 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जोधपुर व बीकानेर सम्भाग के कार्यकर्ताओं व जनता को डिजिटल रैली के माध्यम से सम्बोधित करेंगे।
यह भी पढ़े | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव, अस्पताल में चल रहा इलाज.
वहीं 27 जून को अजमेर, कोटा और उदयपुर सम्भाग की डिजिटल रैली को केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी सम्बोधित करेंगे।
पूनियां ने कहा कि इससे पहले 14 जून को हुई डिजिटल रैली को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने सम्बोधित किया था जिसे विभिन्न माध्यमों से 35 लाख कार्यकर्ताओं व आमजन ने सुना व देखा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)