देश की खबरें | भाजपा ने कर्नाटक सरकार से एचएमपीवी को हल्के में नहीं लेने का आग्रह किया

बेंगलुरु, सात जनवरी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को राज्य सरकार से आग्रह किया कि वह ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को हल्के में नहीं ले, क्योंकि चीन में वायरस का प्रकोप बढ़ गया है।

बेंगलुरु में दो बच्चों के एचएमपीवी से संक्रमित पाए जाने के मद्देनजर विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि प्रशासन को तुरंत सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और ‘आईसीयू बेड’ की स्थिति की जांच करनी चाहिए।

अशोक ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की लोगों से शांत रहने की अपील का यही उद्देश्य था कि लोग घबराएं नहीं। हालांकि, किसी भी वायरस को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, ऐसे समय में जब जनता को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं हो।

भाजपा नेता ने रेखांकित किया कि एचएमपीवी का प्रकोप भी चीन में शुरू हुआ है और ऐसी खबरें सामने आईं कि बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने पहले ही राज्यों को वायरस के प्रति आगाह कर दिया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग राज्य का विषय है, इसलिए राज्य सरकार को अस्पतालों में तत्काल व्यवस्था करनी चाहिए। यह वायरस फेफड़ों को निशाना बनाता है, इसलिए हमें अधिक ‘आईसीयू’ और ऑक्सीजन की आवश्यकता है।

अशोक ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन भंडार की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब हमें यह जांच करने की जरूरत है कि क्या वे किस स्थिति में हैं। सभी अस्पतालों में ‘ऑक्सीजन युक्त बेड’ बढ़ाए जाने चाहिए।’’

भाजपा नेता ने कहा कि लोगों का कहना है कि एचएमपीवी बच्चों को प्रभावित कर रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और कमजोर फेफड़ों वाले लोगों को प्रभावित कर रहा है।

अशोक ने कहा, ‘‘हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए, न कि तब जब कोई महामारी सामने आ जाए। अधिकारियों को यह बताया जाना चाहिए कि इससे कैसे निपटना है और अस्पतालों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का ‘ऑडिट’ किया जाना चाहिए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)