देश की खबरें | भाजपा ‘यू-टर्न’ सरकार बन चुकी है और जनता का इनसे मोह भंग हो चुका: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

जयपुर, 16 अक्टूबर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘यू-टर्न’ सरकार बन चुकी है और जनता का इनसे मोह भंग हो चुका है।

जयपुर में डोटासरा ने मीडिया से कहा, ‘‘यह (भाजपा सरकार) यू-टर्न सरकार बन चुकी है और जनता का इनसे मोह भंग हो चुका है...जनता के हितों के लिए ये गर्मियों में न पानी की व्यवस्था कर पाये, न बिजली की। बरसात में सड़कें टूटी पड़ी हैं ये उस पर बात नहीं कर रहे हैं। बरसात में किसानों की फसल खराब हो गई, उसके मुआवजा की बात नहीं कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि इस चुनाव (उपचुनाव) में इनको सबक (जनता) सिखाएगी। आप जनता के लिए हैं, जनता ने आपको बनाया था इसलिये जनता के लिए काम कीजिए।’’

उन्होंने कहा ‘‘यू-टर्न सरकार इसलिए बन गई कि ये अपना एक भी फैसला लागू नहीं करवा पा रहे हैं। शिक्षा विभाग को लेकर इन्होंने कहा था 100 दिन में हम स्थानांतरण नीति को शामिल करेंगे...इन्होंने यू-टर्न (वापस) ले लिया। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को हिंदी मीडियम में तबदील कर देंगे...इस पर भी यू-टर्न ले लिया।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इसके बाद इन्होंने कहा कि दूध योजना बंद करके हम मोटे अनाज की योजना लायेंगे...उसको भी (लागू) नहीं किया। और अब तबादला सूची को तीन घंटे में ही रद्द कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज एक विधायक भी ऐसा नहीं है जो यह कह सकता हो कि मैं इस सरकार में एक भी सही काम करा सकता हूं। यहां तक की, मंत्री और मुख्यमंत्री भी यह बात नहीं कह सकते। नौकरशाहों का भी मनोबल टूट चुका हैं।’’

डोटासरा ने दावा किया, ‘‘तीन-चार गुट बन गए हैं। कोई किधर खींच रहा है कोई किधर खींच रहा है। राजस्थान में जनता ने सरकार बनाई, लेकिन सर्कस देखने को मिल रहा है। सुशासन नाम की चीज नहीं है।’’

हाल में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक महिला अधिकारी की उसी के मातहत कर्मचारियों द्वारा उसकी ‘‘लोकेशन ट्रैक’’ किये जाने के मामले का जिक्र करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, ‘‘आज तक सरकार की तरफ से कार्रवाई की बात नहीं की गई। ऐसे ये महिला सशक्तीकरण या महिला अपराध रोकने को लेकर कैसे कह सकते हैं।’’

उन्होंने प्रदेश में कानून व्यवस्था, महिला अत्याचार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा कई मंत्रियों की विदेश यात्रा पर भी कटाक्ष किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)