West Bengal: कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद का बड़ा हमला, कहा- BJP और TMC एक ही थैली के चट्टे-बट्टे, वाम दलों से गठबंधन पर जल्द होगा फैसला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस के कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो भाजपा ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद ने आरोप लगाया कि भाजपा, तृणमूल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और वाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा .
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर: पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता पार्टी छोड़ रहे हैं तो भाजपा (BJP) ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, कांग्रेस (Congress) के पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद(Jitin Prasad) ने आरोप लगाया कि भाजपा, तृणमूल एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं और वाम दलों के साथ गठबंधन को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा .
प्रसाद ने ‘पीटीआई-’ के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया, ''पश्चिम बंगाल में गठबंधन को लेकर कांग्रेस किसी पसोपेश में नहीं है. जमीन पर वामपंथी दलों के साथ हमारे संयुक्त कार्यक्रम चल रहे हैं. केंद्र एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन चल रहे हैं.यह भी पढ़े: Jitin Prasad Attacks on Dilip Ghosh: भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान को लेकर जितिन प्रसाद ने निशाना साधा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अधिकतर लोगों का विचार है कि हम वाम दलों के साथ गठबंधन करें. प्रदेश .के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष को फैसले के लिए अधिकृत कर दिया है. बहुत जल्दी फैसला हो जाएगा.''