कोलकाता, नौ अगस्त पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के कथित हमलों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘बंगाल बचाओ’ अभियान के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को रैलियां निकालीं।
भाजपा कार्यकर्ताओं के सड़कों पर उतरने के थोड़ी देर बाद ही उनमें से कई लोगों को पुलिस ने कोविड-19 के मद्देनजर आपदा प्रबंधन कानून लागू होने का हवाला देकर हिरासत में ले लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर 24 परगना में सात भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।
इसी तरह की खबरें राज्य के अन्य हिस्सों से भी मिली हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास अभी कोई सही आंकड़ा नहीं है। आपदा प्रबंधन कानून का उल्लंघन करने के आरोप में कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।’’
उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को बाद में रिहा कर दिया गया।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि उन्होंने और अन्य कार्यकर्ताओं ने ‘‘तृणमूल कांग्रेस के लोगों द्वारा की गई हिंसा में भाजपा के 180 कार्यकर्ताओं के मारे जाने और पुलिस के कार्रवाई न करने’’ के विरोध में मध्य कोलकाता स्थित पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय से मार्च निकाला।
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस ने आज हमारे कुछ कार्यकर्ताओं के खिलाफ कठोर कदम उठाया जो शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे।’’
मजूमदार ने कहा कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा के खिलाफ भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)