देश की खबरें | मणिपुर में भाजपा प्रवक्ता के पैतृक आवास पर फिर हमला

इंफाल, 31 अगस्त मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में अज्ञात लोगों ने शनिवार को भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता माइकल लामजाथांग के पैतृक आवास में आग लगा दी।

हमले के दौरान तुइबोंग उपसंभाग के पेनियल गांव में घर के परिसर में खड़ी एक कार को भी आग लगा दी गई। इस घर पर पिछले सप्ताह भी हमला हुआ था।

पुलिस ने बताया कि चुराचांदपुर जिले के उपायुक्त धरुण कुमार एस ने जिला पुलिस अधीक्षक को जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने के लिए एक पत्र लिखा है।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने लामजाथांग के घर पर ‘‘तीसरी बार’’ हुए हमले की निंदा की।

सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शांति रैलियों की आड़ में अकसर हमारे लोगों (इस मामले में थडौ) को बार-बार निशाना बनाना एक बेहद परेशान करने वाली प्रवृत्ति है।’’

थडौ, कुकी समुदाय की सबसे बड़ी उप-जनजातियों में से एक है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उकसाने की ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाए। इसके अलावा, संभावित खतरों की पूर्व चेतावनी के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)