Sanjay Singh on BJP: भाजपा ‘आप’ की योजनाओं का विरोध करने के बजाय विकास कार्यों पर प्रतिस्पर्धा करे; संजय सिंह

हाल में घोषित ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान’ योजना का विरोध करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को भाजपा से कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) की योजनाओं का विरोध करने के बजाय विकास कार्यों पर प्रतिस्पर्धा करे.

Photo- Sanjay Singh | X/@AamAadmiParty

नयी दिल्ली, 1 जनवरी : हाल में घोषित ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान’ योजना का विरोध करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को भाजपा से कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) की योजनाओं का विरोध करने के बजाय विकास कार्यों पर प्रतिस्पर्धा करे. ‘आप’ के वरिष्ठ नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा को उसके शासन वाले 22 राज्यों में इसी तरह की योजना लागू करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है कि केजरीवाल जी द्वारा 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' की घोषणा के बाद पूरी भाजपा इसका विरोध करने लगी. हर दिन वे सवाल उठा रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. पूरा देश उनकी मंशा देख रहा है.”

सिंह ने इस बात को रेखांकित किया कि भाजपा शासित पड़ोसी राज्य हरियाणा में इमामों और मौलवियों को मानदेय के रूप में 16,000 रुपये मिलते हैं.

उन्होंने पूछा कि भाजपा शासित 22 राज्यों में पुजारियों और सिख ग्रंथियों को ऐसी ही सहायता क्यों नहीं दी जा सकती. ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा सोमवार को घोषित ‘पुजारी-ग्रंथी’ सम्मान योजना के तहत दिल्ली के हिंदू मंदिरों के पुजारियों और सिख ग्रंथियों को 18,000 रुपये मासिक मानदेय देने का वादा किया गया है. यह भी पढ़ें : एयर मार्शल मिश्रा ने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख का कार्यभार संभाला

‘आप’ प्रमुख ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से इस योजना की शुरुआत की. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का आगाज़ किया. भाजपा ने इस योजना की आलोचना की है तथा ‘आप’ पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Share Now

\