देश की खबरें | भाजपा ने दिल्ली चुनाव के मतदान की समीक्षा की, करीब 50 सीट जीतने का दावा

नयी दिल्ली, छह फरवरी भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की बृहस्पतिवार को समीक्षा की और लगभग 50 सीट जीतने का दावा किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लोगों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर के 'डबल इंजन' वाले विकास में शामिल होने के लिए मतदान किया।

बैठक के बाद उन्होंने दावा किया कि भाजपा करीब 50 सीट जीतेगी और आठ फरवरी को अभूतपूर्व परिणाम के बाद दिल्ली में सरकार बनाएगी।

सचदेवा ने कहा, "दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के भ्रष्टाचार से ग्रस्त, अराजक और अक्षम शासन से तंग आ चुकी है और उन्होंने इसके खिलाफ निर्णायक मतदान किया है।"

उम्मीदवारों, उनके चुनाव एजेंट और जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेने के लिए यहां दिल्ली भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में भाजपा नेता शिव प्रकाश, दिल्ली भाजपा चुनाव प्रभारी बैजयंत जय पांडा, सह प्रभारी अतुल गर्ग के साथ-साथ पार्टी सांसद भी शामिल हुए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)