कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा, BJP को असम विधानसभा चुनाव में हार का आभास हो गया है

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को दावा किया कि असम में भाजपा नीत गठबंधन को विधानसभा चुनाव में अपनी हार का आभास हो गया है, तभी उसके गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने उग्रवादी संगठनों के आत्मसमर्पण कर चुके सदस्यों को सेना और अर्धसैनिक बलों में नौकरी देने का वादा किया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits: ANI)

गुवाहाटी:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को दावा किया कि असम में भाजपा नीत गठबंधन को विधानसभा चुनाव में अपनी हार का आभास हो गया है, तभी उसके गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) ने उग्रवादी संगठनों के आत्मसमर्पण कर चुके सदस्यों को सेना और अर्धसैनिक बलों में नौकरी देने का वादा किया है.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खड़गे ने कहा कि भगवा पार्टी ने अपने मौजूदा मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को इस बार मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित किया है क्योंकि भाजपा को डर है कि पांच साल में उसकी सरकार द्वारा वादे नहीं निभाए जाने को लेकर सवाल किये जा सकते हैं. असम में सत्तारूढ़ भाजपा ने चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में 80 फीसदी और असम में 72 फीसदी से ज्यादा पहले चरण में पड़े वोट

खड़गे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''यूपीपीएल ने उग्रवादी संगठनों के आत्मसमर्पण कर चुके सदस्यों को सेना और अर्धसैनिक बलों में नौकरी देने का वादा किया है। राज्य स्तर का कोई दल रक्षा बलों में नौकरी दिलाने का वादा कैसे कर सकता है? यह वोटों के लिये जनता को गुमराह करने का हताशापूर्ण प्रयास है.

उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है और अपना चेहरा छिपाने का प्रयास कर रही है. असम में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में शनिवार को 47 सीटों पर मतदान हुआ है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\