भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने जम्मू में रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को यहां ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में दर्शन किए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ तथा सांसद जुगल किशोर और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने नड्डा का मंदिर में स्वागत किया.

JP Nadda (Photo Credits ANI

जम्मू, 7 जुलाई : केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को यहां ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में दर्शन किए. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ तथा सांसद जुगल किशोर और पूर्व मंत्री प्रिया सेठी ने नड्डा का मंदिर में स्वागत किया.

नड्डा भाजपा की ‘विस्तारित कार्यसमिति बैठक’ में भाग लेने शनिवार दोपहर जम्मू पहुंचे. भाजपा अध्यक्ष, वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करने के लिए यहां पार्टी मुख्यालय भी गए. यह भी पढ़ें : Satish Poonia On Rahul Gandhi: राहुल के हिंदू विरोधी बयान के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ- सतीश पूनिया

उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल दिसंबर में निर्वाचन आयोग को जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था.

भाजपा के एक नेता ने कहा कि नड्डा द्वारा बुलाई बैठक में आगामी चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गयी.

Share Now

\