देश की खबरें | भाजपा ने बेलगावी लोकसभा उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंगड़ी की पत्नी को बनाया उम्मीदवार

नयी दिल्ली, 25 मार्च भाजपा ने बेलगावी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में बृहस्पतिवार को मंगला अंगड़ी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी की पत्नी हैं।

बेलगावी लोकसभा सीट से चार बार लगातार सांसद चुने जाने वाले सुरेश अंगड़ी का पिछले साल कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया था। इसी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

पार्टी ने तिरुपति लोकसभा उपचुनाव के लिए पूर्व आईएएस अधिकारी के रत्ना प्रभा को उम्मीदवार घोषित किया है।

तिरूपति से भाजपा सांसद बल्ली दुर्गा प्रसाद राव का भी पिछले साल कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था।

भाजपा ने इसके साथ ही छह राज्यों में होने वाले विधानसभा के उपचुनावों के लिए भी नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की।

इस सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होना है। मतों की गिनती दो मई को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)