देश की खबरें | भाजपा सांसद ने लोस में प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत किसानों को पेश आने वाली समस्याओं को उठाया

नयी दिल्ली, 16 मार्च लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को पेश आने वाली समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए मंगलवार को कहा कि कई क्षेत्रों में पोर्टल पर बैंकों की गलत इंट्री के कारण किसानों को दावे की राशि नहीं मिल पाती है।

शून्यकाल के दौरान भाजपा के राहुल कास्वां ने इस विषय को उठाते हुए यह बात कही और सरकार से इस पर ध्यान देने की अपील की ।

भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने केरल के सबरीमाला मंदिर के निकट रहने वाले आदिवासियों की स्थिति का मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि उनके लिए आवंटित राशि का कोई फायदा उन्हें नही दिया गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र को इस मामले दखल देना चाहिए और स्थिति में सुधार किया जाना चाहिए।

भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने दिल्ली और मेरठ तथा आसपास के इलाकों में वाहनों की चोरी और फिर उन्हें नष्ट किये जाने का मुद्दा उठाया और सरकार से आग्रह किया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाया जाए।

कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में दो पोत को नौसेना के सुपुर्द किए जाने के कथित प्रस्ताव का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

भाजपा के सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का एक कथित वीडियो जारी किया गया था। सरकार की अनुमति के बिना किसी का फोन टैप नहीं किया जा सकता, जबकि वहां की सरकार अपने ही विधायकों का फोन टेप करवा रही है।

हक दीपक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)