जयपुर, 15 सितंबर: अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने बुधवार को राजस्थान सरकार की तुलना तालिबानी शासन से कर दी. राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमला करते हुए बालकनाथ ने आरोप लगाया कि राज्य में जब से गलतोत सरकार सत्ता में आई है अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है और तालिबानी शासन जैसी स्थिति पैदा कर दी गई है.
बालकनाथ ने अलवर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ‘‘जो दृश्य आज राजस्थान में दिखाई दे रहे हैं, वह अफगानिस्तान में जो चल रहा है, वैसे हैं. अपराधी खुले आम गोलीबारी कर रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही. अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है.’’
यह भी पढ़ें- शिवसेना का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- गुजरात प्रगति की राह पर था तो मुख्यमंत्री क्यों बदला
सांसद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जयपुर में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बालकनाथ ने ऐसे बयान देकर यह साबित कर दिया कि वह ‘सन्यासी’ नहीं हैं.