भाजपा विधायक ने कहा- नवरात्रि, गणेश उत्सव पर पाबंदियां लगीं, लेकिन जुमे की नमाज पर नहीं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में दावा किया कि राज्य में नवरात्रि और गणेश उत्सव के दौरान कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन जुमे की नमाज को पाबंदियों से दूर रखा गया.

भाजपा (Photo Credits : File Photo: Wikimedia Commons)

मुंबई, 25 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में दावा किया कि राज्य में नवरात्रि और गणेश उत्सव के दौरान कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन जुमे की नमाज को पाबंदियों से दूर रखा गया.

लोढ़ा ने राज्य के गृह विभाग की अनुपूरक मांगों पर चर्चा के दौरान ये बातें कहीं. मुंबई भाजपा अध्यक्ष लोढ़ा ने दावा किया कि नवरात्रि और गणेश उत्सव साल में एक बार आते हैं, लेकिन हर शुक्रवार को नमाज होती है, जिसके लिए कोई पाबंदी नहीं थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि रूढ़िवादी हिंदू संगठन सनातन संस्था पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वालों ने मुस्लिम संगठन रजा अकादमी के बारे में चुप्पी क्यों साध ली.

Share Now

\