BJP ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
Photo Credits ANI

नयी दिल्ली, 16 जनवरी : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को राज्य विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया. चौहान हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में हार गए थे. पार्टी ने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद उपचुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव समिति ने दारा सिंह चौहान के नाम को स्वीकृति दी है.

चौहान 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार के रूप में घोसी से विधायक चुने गए थे लेकिन पिछले साल भाजपा में शामिल होने के लिए उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वहां हुए उपचुनाव में वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) के सुधाकर सिंह के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री पर विवाद: न्यायालय ने आप नेताओं के खिलाफ मानहानि मामले में सुनवाई पर रोक लगाई

सपा में शामिल होने से पहले चौहान भाजपा में ही थे. चौहान अत्यंत पिछड़ी जाति से आते हैं. विधान परिषद उपचुनाव में उनका जीतना लगभग तय माना जा रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले उन्हें उम्मीदवार बनाने का भाजपा का फैसला राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है.