![कोरोना को लेकर अखिलेश यादव का तंज कहा- मुसलमानों के प्रति नफरत फैला रही है बीजेपी कोरोना को लेकर अखिलेश यादव का तंज कहा- मुसलमानों के प्रति नफरत फैला रही है बीजेपी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/BeFunky-collage-2019-12-22T150241.374-380x214.jpg)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा पर कोरोना वायरस को लेकर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के सदस्य अपनी 'मूल सीख' का पालन कर रहे हैं. यादव ने 'पीटीआई-' के साथ साक्षात्कार में कहा कि मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा करना भाजपा की मूल सीख है और यह पार्टी बस यही कर रही है.भाजपा के लोग जमात के सदस्यों द्वारा पृथक इकाई में बिरयानी की मांग किए जाने संबंधी खबरें फैला रहे हैं. भाजपा समाज में मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाने में कामयाब रही है.
बादें कि दूसरे अन्य राज्यों की तरफ उत्तर प्रदेश भी कोरोना की चपेट में हैं. भारत सरकार और सीएम योगी के लाख कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे है. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में कोविड -19 के मामले 2023 हो चुकी है. यह भी पढ़े: एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाई मांग, कहा- COVID-19 ड्यूटी में लगे हर स्टाफ को मिले पीपीई किट
मंगलवार को वाराणसी में 12, आगरा में 9, लखनऊ में 6, जौनपुर में तीन, कानपुर में दो, संतकबीरनगर में दो, सीतापुर में एक, जालौन में एक, बांदा में एक संक्रमित सामने आए हैं। जबकि मथुरा में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है. अब तक प्रदेश के 59 जिलों में संक्रमण फैल चुका है, जबकि 9 जिले संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.