मुंबई, दो मार्च शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा रही है। उन्होंने कहा कि यह सत्तारूढ़ पार्टी के ‘‘विकास करने का तरीका है।’’
राउत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) नेता सुप्रिया सुले बारामती सीट बड़े अंतर से जीतेंगी, भले उनके मुकाबले में कोई भी उम्मीदवार हो।
कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्तारूढ़ गठबंधन महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सुले के खिलाफ बारामती से उतार सकता है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना, भाजपा और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।
सुले और अजित पवार चचेरे भाई बहन हैं।
राउत ने दावा किया, ‘‘भाजपा विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है ताकि उनपर दबाव बनाया जा सके। अजित पवार इसके उदाहरण हैं।’’
पिछले साल जुलाई में राकांपा में उस समय दो फाड़ हो गए थे, जब अजित पवार और आठ विधायक शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे।
राउत ने कहा, ‘‘कल अशोक चव्हाण को भी ‘क्लीनचिट’ मिल जाएगी। यह भाजपा के विकास करने का तरीका है।’’
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण हाल में भाजपा में शामिल हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)