Hanuman Chalisa Controversy: कांग्रेस का बड़ा आरोप, बीजेपी हनुमान चालीसा पाठ के मुद्दे पर राजनीतिक विवाद भड़का रही

कांग्रेस ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि कुछ लोग बेरोजगारी और कीमतों में वृद्धि के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हनुमान चालीसा पाठ को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा कर रहे हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

Hanuman Chalisa Controversy:  कांग्रेस ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए शनिवार को कहा कि कुछ लोग बेरोजगारी और कीमतों में वृद्धि के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हनुमान चालीसा पाठ को लेकर राजनीतिक विवाद पैदा कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी, जिसका मुंबई में शिवसैनिकों ने कड़ा विरोध किया है.राणा दंपति ने हालांकि शनिवार को हुए घटनाक्रम के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने की योजना स्थगित कर दी और इस पूरे घटनाक्रम का पटाक्षेप राणा दपंति की विभिन्न समुदायों में द्वेष पैदा करने के आरोप में हुई गिरफ्तारी से हुआ.

संवाददाताओं से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर ‘असफल’ है और लोग ईंधन की कीमतों में वृद्धि और बेरोजगारी से त्रस्त हैं. थोराट ने आरोप लगाया, ‘‘लोगों का इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए, कुछ लोग जानबूझकर मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा कर राजनीतिक विवाद को भड़का रहे हैं.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था ठीक है लेकिन कुछ लोग हनुमान चालीसा पर राजनीति कर शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़े: Hanuman Chalisa Controversy: संजय राउत ने सांसद नवनीत राणा को दी धमकी, कहा- शिवसेना के धैर्य की परीक्षा ना लें

थोराट ने कहा, ‘‘महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार विपक्षियों की राजनीति को जानती है। हमारी सरकार मजबूत और स्थिर है व सभी घटक एकजुट हैं. हम मजबूती से मुख्यमंत्री के साथ हैं। राज्य के लोग बुद्धिमान हैं और वे इन हथकंड़ों में नहीं पड़ेंगे.उल्लेखनीय है कि शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस की एमवीए सरकार में थोराट राजस्व मंत्री हैं.

थोराट ने कहा कि वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस- राकांपा ने अमरावती से नवनीत राणा का समर्थन किया था लेकिन ‘‘नतीजे आने के तुरंत बाद उन्होंने अपना रंग बदल लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनका समर्थन कर गलती की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\