जयपुर, 24 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संगठनात्मक चुनाव को लेकर एक बैठक रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में हुई जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
अग्रवाल ने कहा, “ कि राजनीति की दो जातियां होती हैं, एक सत्ता और दूसरी संगठन। हमें संगठन को मजबूत बनाते हुए हर जिले में सक्रिय सदस्यता अभियान को सफल बनाना है।”
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, अग्रवाल ने राज्य में विधानसभा की पांच सीट पर भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए कहा, “आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत ही है कि आज हम उपचुनाव में पांच सीटें जीतकर आए हैं।”
उन्होंने कहा कि विधानसभा की चौरासी और दौसा सीट पर भी भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है, ऐसे में वहां की जनता का भी अभिनंदन और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने रात दिन मेहनत की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपना बहुमूल्य समय दिया।
उन्होंने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस पूरी तरह पिछड़ गई है कांग्रेस के बड़े नेताओं की बोलती बंद हो गई है।
इसके अनुसार, बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा की संगठन संरचना बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होती है।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बूथ से लेकर जिले तक संगठन की संरचना सबसे महत्वपूर्ण काम है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)