Farmers Protest: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा आरोप, कहा- BJP सरकार किसान आंदोलन को विफल करने पर तुली हुई है

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने उन जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन काट दिए, जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

अधीर रंजन चौधरी (Photo Credits-ANI Twitter)

Farmers Protest:  लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने रविवार को आरोप लगाया कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को दबाने के प्रयास में केन्द्र की भाजपा नीत सरकार ने उन जगहों पर इंटरनेट कनेक्शन काट दिए, जहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.  केन्द्र सरकार ने सिंघू, गाजीपुर, टीकरी सीमा क्षेत्रों में जन सुरक्षा बनाए रखने के लिए 29 जनवरी की रात 11 बजे से 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया.

चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, "भाजपा सरकार किसान आंदोलन को विफल करने पर तुली हुई है. अब सरकार आंदोलन के स्थानों पर और उसके आसपास इंटरनेट कनेक्शन पर प्रतिबंध लगा रही है. भाजपा लोकतंत्र को नष्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि वह अन्नदाताओं पर इस तरह के अत्याचार का जोरदार विरोध करते हैं. यह भी पढ़े: Farmers Protest: दिल्ली के गाजीपुर में किसानों का प्रदर्शन फिर तेज, उमड़ रही भीड़

बता दें कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ही नहीं बल्कि अन्य नेताओं का भी आरोप हो कि सरकार किसानों से उनके आंदोलन पर अपनी जिद को छोड़कर बता नहीं कर रही हैं बल्कि  वह खुद चाहती है कि इनका आंदोलन लंबा खीचेंगा तो खुद ही उनका आंदोलन खत्म हो जायेगा.

Share Now

Tags

Agriculture minister Bharatiya Kisan Union Central Government Farmers farmers protest Harayana Narendra Singh Tomar Punjba Rakesh Tikait Uttar Pradesh अखिल भारतीय किसान महासंघ अखिल भारतीय किसान संघ अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति अधीर रंजन चौधरी अध्यक्ष जेपी नड्डा आंदोलन उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा उत्तराखंड एआईएफयू एआईकेएम एआईकेएससीसी एपीएमसी एमएसपी करनाल रोड कर्नाटक कांग्रेस नेता किसान किसान आंदोलन किसान नेता कृषि कानून कृषि बिल कृषि बिल 2020 कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र सरकार केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ दिल्ली नरेंद्र सिंह तोमर पंजाब बंगाल किसान अधीर बीजेपी सरकार भारत बंद मोदी सरकार राकेश टिकैत विज्ञान भवन हन्नान मोल्लाह हरियाणा

\