MP: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर दतिया शहर में एक विरोध रैली आयोजित करेगी जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. सिंह ने कहा, ‘‘ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे दीवानी, राजस्व और आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो पूरी तरह से अनुचित है.’’
भोपाल: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की भाजपा सरकार (BJP Government) पर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया और कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश के दतिया जिले से विरोध रैली की शुरूआत की जाएगी. दतिया प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का विधानसभा क्षेत्र है. MP: कटनी में बड़ा हादसा, टनल की दीवार धंसने से दबे कई मजदूर, 5 को निकाला गया, 4 अभी भी फंसे
सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में इस संबंध में एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ अकेले दतिया से हमें रिपोर्ट मिली है कि पूर्व विधायकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ 50 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए गए हैं. यह वह जगह है जहां गृह मंत्री कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सबसे ज्यादा निशाना बना रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश भर से जानकारी जमा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेगा और उन्हें इस मुद्दे से अवगत कराएगा.’’
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे पर दतिया शहर में एक विरोध रैली आयोजित करेगी जिसकी तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. सिंह ने कहा, ‘‘ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण पूरे प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे दीवानी, राजस्व और आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं जो पूरी तरह से अनुचित है.’’
उन्होंने कहा कि पार्टी की कानूनी टीम इन मामलों को तहसील और जिला स्तर पर और मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर, इंदौर और ग्वालियर पीठ में भी लड़ेगी.
हाल ही में खरगोन दंगों के दौरान कथित तौर पर गलत तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के लिए उनके खिलाफ प्रदेश में प्राथमिकी दर्ज करने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘वे मेरे खिलाफ जितनी चाहें एफआईआर दर्ज कर सकते हैं लेकिन उन्हें जवाब देना होगा कि मुख्यमंत्री (चौहान) के खिलाफ प्रदेश के लगभग 40 जिलों में पूर्व में दर्ज इसी तरह के मामलों में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.’’
सिंह ने कहा कि अगर पुलिस चौहान के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो वह अदालत में शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं पर अत्याचार के मामले में जिला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर विशेष तौर पर सागर, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. बैठक के दौरान पार्टी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में संभागवार और जिलेवार जानकारी एकत्र करने का निर्णय किया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी धनोपिया को ऐसे मामलों की जानकारी एकत्र करने के लिए अधिकृत किया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)