देश की खबरें | उधमपुर और डोडा में भाजपा को डीडीसी का अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद मिले

जम्मू, आठ फरवरी हाल ही में संपन्न हुए जिला विकास परिषद चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद जम्मू क्षेत्र के उधमपुर और डोडा जिलों में सोमवार को भाजपा सदस्य अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर पंचायत चुनाव अधिकारी पीयूष सिंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में लालचंद और जूह मन्हास निर्विरोध क्रमश: अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचित घोषित किये गये।

सिंगला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों की स्थापना के बाद अब जमीनी स्तर पर विकास प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा।

डोडा जिले में भाजपा के धनंतर सिंह कोतवाल डीडीसी के अध्यक्ष और संगीता रानी भगत जिला परिषद की उपाध्यक्ष निर्वाचित हुईं।

जिला चुनाव अधिकारी सागर डोईफोडे ने कहा कि सभी 14 निर्वाचित डीडीसी सदस्यों ने इस चुनाव में हिस्सा लिया और विजयी उम्मीदवारों को नौ -नौ वोट मिले।

पहले चरण में जम्मू और कठुआ जिलों में भाजपा के सदस्य अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)