चंडीगढ़, 21 जुलाई कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा सरकार ने छह वर्षों से हरियाणा की सत्ता में होने के बावजूद बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है।
बड़ौदा विधानसभा सीट सोनीपत जिले में है और कांग्रेस के मौजूदा विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद से यह सीट अप्रैल में रिक्त हो गई थी लेकिन चुनाव आयोग द्वारा इस सीट के उपचुनाव की तिथि की घोषणा अब तक नहीं की गई है।
यह भी पढ़े | बिहार, असम, समेत देश के अन्य राज्यों में बाढ़ और बारिश से बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने 122 टीमें तैनात कीं.
इस बीच दोनों सत्तारूढ़ भाजपा-जेजेपी गठबंधन और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है।
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने मंगलवार की शाम यहां अपने आवास पर पार्टी विधायकों के साथ चर्चा की।
पार्टी के एक बयान के अनुसार हुड्डा ने अपनी पार्टी के विधायकों को बैठक में कहा कि बड़ौदा के लोग वास्तविक मुद्दों पर मतदान करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘लोग भाजपा द्वारा उठाये जाने वाले गैर-मुद्दों से भ्रमित नहीं होंगे और सत्तारूढ़ पार्टी को उनकी किसान विरोधी नीतियों, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के लिए सबक सिखायेंगे।’’
हुड्डा ने दावा किया सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार को उपचुनाव में अपनी जमानत राशि बचाना मुश्किल होगा।
उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान क्षेत्र में महिला विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)