देश की खबरें | भाजपा की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग, ज्ञापन सौंपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में नगर निकाय व बाकी पंचायती राज चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की है। पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, तीन दिसंबर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में नगर निकाय व बाकी पंचायती राज चुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की है। पार्टी की ओर से बृहस्पतिवार को इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया।

पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा व राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा को पाबंद करने की मांग की है ताकि धौलपुर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नगरपालिका चुनाव निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सकें।

यह भी पढ़े | एचसीएल टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन Roshni Nadar Malhotra बनीं देश की सबसे अमीर महिला.

साथ ही ज्ञापन में मांग की गयी है कि चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से हों, इसके लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी को वहां नियुक्त किया जाए।

उल्लेखनीय है कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान पांच दिसंबर को होना है। उसके बाद नगर निकाय चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़े | Covid-19 Health Workers Protest: 3 महीने तक नौकरी पर रखे कोविड हेल्थ वर्कर्स जॉब से बर्खास्त, विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने बरसायी लाठियां.

वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सीकर सहित विभिन्न जिलों में पंचायतीराज व निकाय चुनावों के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस गहलोत सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर किया जा रहा हैl

पूनियां ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि कांग्रेस की खिसकती जमीन से बौखलाई राज्य की गहलोत सरकार पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\