एचसीएल टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन Roshni Nadar Malhotra बनीं देश की सबसे अमीर महिला
रोशनी नाडर (Photo Credits: Twitter@ForbesAsia)

नई दिल्ली, 3 दिसंबर: एचसीएल टैक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की नई चेयरपर्सन रोशनी नाडर (Roshni Nadar) देश की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. हुरुन इंडिया (Hurun India) की सर्वे के मुताबिक नाडर भारत (India) की सबसे अमीर महिला हैं. नाडर की कुल संपत्ति मौजूदा समय में 54 हजार 8 सौ 50 करोड़ रुपये है. नाडर को हाल ही में एचसीएल टैक्नोलॉजीज का चेयरपर्सन बनाया गया है. इससे पहले वह एचसीएल कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव और सीईओ थीं.

बता दें कि उन्होंने अपने पिता और अरबपति उद्यमी शिव नाडर (Shiv Nadar) से 8.9 अरब डॉलर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन का पदभार संभाला है. रोशनी एक प्रशिक्षित शास्त्रीय संगीतकार भी हैं. वह साल 2013 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल में शामिल हुईं और वाइस चेयरपर्सन (Vice Chairperson) थीं.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | एचसीएल टेक ऑस्ट्रेलियाई आईटी कंपनी डीडब्ल्यूएस का अधिग्रहण करेगी

रोशनी नाडर की पढ़ाई राजधानी दिल्ली (Delhi) स्थित वसंत वैली स्कूल (Vasant Valley School) में हुई है और वह नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, इवानस्टन, इलिनोइस से संचार में स्नातक हैं. उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए भी किया है.

नाडर साल 2009 में एचसीएल कॉर्प में शामिल होने से पहले स्काई न्यूज यूके और सीएनएन अमेरिका के साथ समाचार निर्माता के रूप में काम किया. रोशनी ने एचसीएल हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन शिखर मल्होत्रा से 2010 में शादी की और उनके दो बेटे-अरमान और जहान हैं.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | सेंसेक्स, निफ्टी में सतर्क शुरुआत, एचसीएल टेक चार प्रतिशत से अधिक चढ़ा

नाडर को व्यवसाय तथा समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए भी कई प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया है. वह फोर्ब्स की 'दुनिया की सौ सबसे शक्तिशाली महिलाओं' की सूची में 2017, 2018 और 2019 में लगातार रही हैं.