अहमदाबाद, 23 अक्टूबर : भाजपा शासित वडोदरा नगर निगम (वीएमसी) के एक पार्षद ने दावा किया है कि शहर में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण का मुद्दा उठाने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वीएमसी के वार्ड नंबर 10 से भाजपा पार्षद नितिन डोंगा ने गोत्री थाने में एक आवेदन देकर कर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जिसने बृहस्पतिवार रात उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन किया था.
पुलिस निरीक्षक बीजी चेतरिया ने कहा, ''हमें उनकी शिकायत एक आवेदन के रूप में मिली है और हमने अपनी जांच शुरू कर दी है.'' गोत्री पुलिस को दिए अपने आवेदन में, डोंगा ने कहा कि दूसरे पक्ष के व्यक्ति ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि ''यदि आप मस्जिद को ध्वस्त करते हैं, तो हम आपको जान से मार देंगे.'' वडोदरा शहर के तंदलजा इलाके में स्थित इस मस्जिद का निर्माण कार्य चल रहा है. यह वार्ड नंबर 11 में आती है. यह भी पढ़ें : Jharkhand: झारखंड में 60 साल की बुजुर्ग महिला से बलात्कार
डोंगा ने कहा, ''अवैध निर्माण के बारे में एक अभ्यावेदन मिलने के बाद, मैंने मौके का दौरा किया और पता चला कि नियम के अनुसार 6 मीटर मार्जिन छोड़ने के बजाय, केवल दो मीटर मार्जिन छोड़ा गया है, जबकि शेष 4 मीटर स्थान पर अतिक्रमण किया गया है. मैंने इस मुद्दे को वीएमसी की आम बैठक में उठाया और अतिक्रमण हटाने की मांग की.'' पार्षद ने कहा, ''दो दिन पहले, वीएमसी ने एक अंतिम नोटिस जारी किया था कि अगर मस्जिद का निर्माण कर रहे ट्रस्ट द्वारा सात दिनों के भीतर अवैध हिस्से को नहीं हटाया गया तो वे इसे ध्वस्त कर देंगे.''